दामाद ने इसलिए कराई थी पूर्व प्रधान की हत्या
1 min read
मामा को दी थी सास को मारने की सुपारी; 20 दिन पहले की थी रेकी
मेरठ। यूपी के मेरठ के भोला गांव की पूर्व प्रधान सोहनबीरी की हत्या उधार के 70 हजार रुपये चुकाने के लिए हरविंद्र मलिक ने बेटे अनुज के साथ मिलकर की थी। सोहनबीरी के तानों से क्षुब्ध होकर दामाद दीपक अपने भाई संदीप उर्फ टोनी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
शुक्रवार सुबह कंकरखेड़ा पुलिस और स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ में अनुज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पिता हरविंद्र और दीपक व संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। दीपक आरोपी हरविंद्र के रिश्ते का भांजा है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया जानी थाना इलाके के भोला गांव निवासी सोहनबीरी (50) नए साल पर रोहटा रोड स्थित नारायण गार्डन कॉलोनी में अपनी बेटी निशा के घर आई हुई थी। आठ जनवरी की दोपहर नकाबपोश दो आरोपियों ने गोली और चाकू मारकर सोहनबीरी की हत्या कर दी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दामाद दीपक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया था। शुक्रवार सुबह स्वाट टीम और थाना पुलिस सरधना फ्लाईओवर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार एक संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनुज मलिक निवासी ग्राम भगवानपुर बांगर थाना किठौर बताया। उसने दीपक और संदीप की 70 हजार रुपये की उधारी चुकाने के लिए पिता हरविंद्र के साथ मिलकर सोहनबीरी की हत्या करना स्वीकार किया।
