दुष्कर्म के आरोपी सांसद के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम
1 min read
पीड़िता ने घर को बताया था घटनास्थल, जमानत याचिका भी दायर
सीतापुर। दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर के घर शुक्रवार दोपहर फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम में शामिल चार सदस्यों ने घर के अंदर कमरों में जाकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद बाहर आकर भी फोटो खींची। पीड़िता ने आरोप में सांसद के घर को ही घटनास्थल बताया था, इसलिए यहां से सुबूत जुटाए जा रहे हैं। इससे पहले जब सांसद गिरफ्तार नहीं हुए थे, तो पीड़िता को पुलिस उनके घर पर लेकर आई थी जो कि विवेचना का हिस्सा बताया गया था। सांसद को बृहस्पतिवार दोपहर उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उनकी ओर से अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिला न्यायाधीश के पास नियमित जमानत याचिका को दायर कर दी है। इस याचिका को एडीजे एमपी एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। इसकी सुनवाई की तारीख चार फरवरी लगाई गई है।
अगर सांसद को बेल मिल जाती है, तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि पीड़िता की ओर से मौका मांग लिया जाए, जो कि पहले भी हो चुका है। हालांकि पुलिस के मुताबिक कुछ ही दिनों में कोर्ट की अनुमति के बाद वायरल वॉयस रिकार्डिंग को विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ में भेजा जाएगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वायरल रिकार्डिंग में आवाज किसकी है। सांसद से जेल में उनके पुत्र रत्नम ने मुलाकात की। रत्नम ने बताया कि उनके साथ उनके ताऊ अनिल राठौर और वसीउल्ला भी गए थे। दोपहर करीब 12 बजे वह जेल पहुंचे और मैनुअल के हिसाब से करीब 35 मिनट तक उनकी मुलाकात हुई है। इस दौरान सांसद राकेश राठौर ने जमानत व अन्य गंभीर मुद्दों पर बात की। रत्नम ने बताया कि फिलहाल उनके पिता की तबीयत में सुधार है। रात में वह काफी समय तक अस्पताल में रहे, साथ ही उनको ठीक से नींद नहीं आई। सांसद सुबह व शाम दोनो समय अपनी शुगर की दवाएं ले रहे हैं। जेल के चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं।
