आजमगढ़ में चार चोर गिरफ्तार, डीजे चुरा करते थे व्यापार, खुली पोल; स्कॉर्पियो-पिकअप सहित लाखों के सामान बरामद
1 min read
आजमगढ़। सिधारी और मुबारकपुर थाना की पुलिस की टीम ने रविवार को शाहगढ़ के पास से अंतर्जनपदीय चार चोरों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से 20 लाख रुपये की 16 डीजे मशीनों के साथ अन्य सामान, दो मूविंग लाइट व अन्य सामान बरामद किए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप भी बरामद की। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सिधारी थाना प्रभारी शशिचंद चौधरी मूसेपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह और मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव के साथ शाहगढ़ जमुड़ी बॉर्डर पर खड़े थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप और एक स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ लोग चोरी का सामान बेचने के लिए मोहम्मदाबाद जाने वाले हैं। पुलिस ने पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। शाहगढ़-मुबारकपुर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप को पकड़ लिया। पुलिस ने इसमें सवार शेरु चौहान निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली, सूरज कुमार उर्फ निरहु निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली, सोनू उर्फ अन्नू सोनकर निवासी ओझौली थाना मुबारकपुर, रितिक चौहान निवासी सलेमपुर थाना कोतवाली को भी पकड़ा। इनके पास से 16 डीजे मशीन, दो मूविंग लाइट, 20 मिनी स्पीकर के साथ घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और पिकअप बरामद हुई। एसपी सिटी ने बताया कि चारो मुबारकपुर में डीजे की दुकान चलाते हैं। स्कॉर्पियो से रेकी करने के बाद पिकअप से जाकर दुकानों से डीजे के सामान चोरी करते थे। इनके खिलाफ मऊ और अंबेडकर नगर जनपद में भी मुकदमे दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद मेंहनगर, मुबारकपुर, सिधारी और मऊ जनपद में डीजे की दुकान में हुई चोरी का खुलासा हुआ। इनके गैंग के चार लोग फरार चल रहे है। सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी