आजमगढ़ : तीन थानाध्यक्षों सहित 12 के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव
1 min readराकेश कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज बनाए गए
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए कई थानाध्यक्षों और थाना प्रभारियों सहित उप निरीक्षकों का तबादला किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए तबादले के क्रम में विनय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक देवगांव से प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज, राजीव कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज से प्रभारी मीडिया सेल, विमल प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना से प्रभारी निरीक्षक देवगांव, राजीव कुमार यादव पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना, राकेश कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज, अखिलेश कुमार प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज से प्रभारी क्राइम ब्रांच, राकेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बरदह से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, राजीव कुमार सिंह प्रभारी चौकी मूसेपुर थाना सिधारी से थाना अध्यक्ष बरदह, अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष पवई से थानाध्यक्ष अहरौला, प्रदीप कुमार मिश्र वरिष्ठ उप निरीक्षक सिधारी से थानाध्यक्ष पवई, अमित कुमार मिश्रा थाना अध्यक्ष मेहनाजपुर से थानाध्यक्ष अतरौलिया, वीरेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष अतरौलिया से थानाध्यक्ष मेहनाजपुर भेजे गए हैं।