Latest News

The News Complete in Website

जेईई मेंस के परिणाम में एसकेडी के अंकुर ने लहराया परचम, 99.83 %टाइल हासिल कर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

1 min read

जहानागंज। मंगलवार को घोषित जेईई मेंस 2025 के प्रथम सत्र के परिणाम में क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर के 12वीं के छात्र अंकुर सिंह ने 99.83 %टाइल हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

बुधवार को स्कूल परिसर में छात्र को बधाई देने के लिए अध्यापकों, छात्रों के साथ अभिभावक भी उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह तथा आजमगढ़ के विभाग प्रचारक श्रीमान दीनानाथ जी ने छात्र को मिष्ठान खिलाते हुए बधाई दिया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन भी एक साधना है। गुरूजनों के उचित मार्गदर्शन के साथ साथ वही सफल होता है जो विद्यार्थी जीवन में इसे साध लेता है।नैतिक मूल्यों और संस्कारयुक्त शिक्षा से ही सफलता मिलती है। अंकुर द्वारा हासिल की गई इस ऐतिहासिक सफलता से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है।एसकेडी विद्या मन्दिर जिस प्रकार से इस क्षेत्र में उच्च शहरों जैसी शिक्षा व्यवस्था दे रहा है वह काबिले तारीफ है। विद्यालय के प्रबन्धक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि एसकेडी में तराशे हुए हीरे जहां भी रहते हैं वहीं अपनी चमक बिखेरते हैं। अंकुर सिंह विद्यालय के अनुशासन में रहते हुए जिस तरह से पठन पाठन कर आज सफलता की राह पर अग्रसर हो रहे हैं वह अन्य छात्रों के लिए भी अनुकरणीय है। मौके पर उपस्थित अंकुर की मां बबली सिंह की आंखों से खुशी के आंशू छलक रहे थे। अपनी पढ़ाई की रणनीति को अन्य छात्रों से साझा करते हुए अंकुर ने कहा कि मोबाइल के अधिकतम प्रयोग और कई सारे आनलाइन प्लेटफार्मों से बचा तथा अपने गुरूजनों के उचित मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए किताबों से अध्ययन किया। इस अवसर पर व्यवस्थापक श्रीकांत सिंह, प्रधानाचार्या प्रीति यादव, कृष्ण मुरारी, आनंद, अर्चना, रत्नेश आदि लोग उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *