पुलिस भर्ती में फर्जी दस्तावेज पेश करने वाला अभ्यर्थी गिरफ्तार, जांच के दौरान पकड़ा गया
1 min read
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक अभ्यर्थी को फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी आशीष कुमार चौबे बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के छोडहर गांव का निवासी है।
पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया के दौरान 20वीं वाहनी पीएसी में दौड़ परीक्षा में आशीष कुमार चौबे भ शामिल हुए। उनका रजिस्ट्रेशन नबंर 11243222, रोल नंबर 2608663 है। आशीष ने बायोमैट्रिक के दौरान फार्म में अपनी जन्मतिथि आठ जून 1995 और दस्तावेज (मार्कशीट) में जन्मतिथि आठ जून 1998 अंकित की थी।
पुलिस ने बताया कि आशीष कुमार चौबे को हिरासत में लेने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेज पेश करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।