शहीदों को नमन, पुलवामा की शहादत को याद किया गया, कैंडल जुलूस निकाल दी श्रद्धांजलि
1 min read
आजमगढ़। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में शहीद 45 जवानों की शहादत को लेकर शुक्रवार को कस्बा में युवाओं ने जुलूस निकाला। इस दौरान युवाओं ने हाथों में कैंडल लेकर पूरे कस्बा में वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। जुलूस कस्बा के विभिन्न मार्गों से होते हुए ब्लॉक पर पहुंचा, जहां युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।
इसके बाद में दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया। शहीद जवानों की याद करते हुए नमन किया। युवाओं ने कहा कि अगर पाकिस्तान में हिम्मत होती तो वह सामने आकर वार करता। इसका भारत माता के जवान जवाब देते, लेकिन उसने पीठ पीछे हमला किया। वह आतंकवाद का सहारा लेकर हमला करता है। इस मौके पर शैलेंद्र, अमित यादव, अंकुर यादव, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद थे।