आजमगढ़ : शार्ट सर्किट से आग लगी आग, आठ दुकानें जली
1 min read
नकदी समेत 10 लाख का नुकसान, तीन घंटे बाद काबू पाया
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिकाडीह बाजार में स्थित मिठाई की दुकान सहित आठ दुकानों में बुधवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस अगलगी में नकदी समेत करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ। आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जानकारी मुताबिक जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिकाडीह निवासी राजू प्रजापति की मिठाई की दुकान है। बुधवार की रात करीब 1.30 बजे आग लगने से मिष्ठान की दुकान मेंं आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि गैस सिलेंडर फट गया। इससे आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इस दौरान राजू प्रजापति के दुकान में रखे 18 हजार रुपये नकद, फ्रीजर, फ्रिज, गुमटी, मढ़ई 65 हजार रुपये का रखा कोल्ड ड्रिंक, आलमारी, डालडा, तेल, घी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। इससे करीब चार लाख की क्षति हुई है। वहीं, बगल में सटी राजेश प्रजापति के मिठाई की भी दुकान में आग लग गई। जिसमें रखा 50 हजार नकद व अन्य सामान जलकर राख हो गए। दुकान में सोए राजेश प्रजापति, उनकी पत्नी प्रमिला और पुत्री रोशनी भी सोई थी, किसी तरह से बाहर निकल अपनी जान बचाई। भीम चौरसिया के पान की दुकान में आग लगने से एक हजार रुपये व गुमटी जलकर राख हो गया। बहादुर कन्नौजिया के दुकान में आग लगने से गुमटी जलकर राख हो गई। रामचंद्र मोची की गुमटी में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। राजेंद्र प्रजापति और रविंद्र प्रजापति की गुमटी में आग लग गई। नगीना चौरसिया के भी पान की दुकान में आग लग गई जिसमें रखा नकदी सहित हजारों रुपये का सामान जल गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए टुल्लू पंप, हैंड पंप, बाल्टी और अन्य पात्रों से आग बुझाई गई। वहीं, परिजन भी रोते बिलखते नजर आए। मौके पर पहुंचकर लेखपाल व एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार ने जायजा लिया।
