आजमगढ़ : फांसी पर लटककर युवक ने दी जान
1 min read
पांच वर्ष पूर्व हुआ था प्रेम विवाह, विवाद के बाद पत्नी से हो गया था अलगाव
आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी शुभम सिंह (35) पुत्र स्व उदय प्रताप सिंह शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे मां आशा देवी जगाने गई देखा कि शुभम पंखे के चूल्हे में गमछा से लटक रहा है, जिसकी सूचना परिजन पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि पत्नी ज्योति सिंह परानपुर सिधारी से पांच साल पहले सम्बन्ध विच्छेद हो चुका था मृतक को एक पुत्र था, पुत्र से मिलने नहीं दिया जा रहा था।
