आवाज देकर बुलाया, फिर मार दी गोली, बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम; पहुंची पुलिस
1 min readमऊ। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित कादीपुर गांव के पास बाजार से वापस गांव लौट रहे बाइक सवार किसान को पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने से पहले हेलमेट पहने एक बदमाश ने घायल किसान को उसका नाम लेकर आवाज दी, जब वह पीछे मुड़ा तो पीछे बैठे बदमाश ने गोली चला दी। जो कि किसान के बांए कंधे को छूते निकल गई। गोली लगने के बाद घायल किसान को गिरता देखकर सोहनी कर रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
तहरीर के अनुसार दोहरीघाट थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी महेंद्र चौहान (50) पुत्र हरीलाल ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। बुधवार की सुबह वह गोठा बाजार गया हुआ था, वहां से वापस गांव आ रहा था। अभी वह फोरलेन के कादीपुर गांव के पास पहुंचा था कि बाइक सवार दो बदमाश जो कि हेलमेट लगाए थे। उनमें से एक की आवाज सुनकर जब वह पलटा तो एक ने गोली चला दी जो कि उसके बांए कंधे को लगती हुई निकल गई। बताया कि वह गोली लगने से घायल होकर नीचे आ गिरा। इस बीच आस पास खेत में सोहनी कर रहे कुछ किसानों ने इस घटना को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। गोली चलने की सूचना पर घोसी सीओ दिनेशदत्त मिश्रा, दोहरीघाट एसओ संजय सरोज पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। वहीं इस मामले में घायल ने गांव के एक व्यक्ति के साथ एक अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।