Latest News

The News Complete in Website

दुबई से लौटे युवक को रोडवेज बस ने कुचला, बहन की शादी से पहले मौत; सड़क पर तीन घंटे तक हंगामा

1 min read

मऊ। मऊ केचिरैयाकोट थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे बेकाबू रोडवेज बस ने खाद लेने निकले साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक नीचे आ गिरा, जिसे बस कुचलते हुए फरार हो गया। उधर हादसे के बाद नाराज परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर लोगों ने बस चालक पर कार्रवाई के साथ मौके पर दस लाख मुआवजा की मांग को लेकर गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया। सीओ मुहम्मदाबाद गोहना, पूर्व एमएलसी के काफी प्रयास के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम खत्म नहीं किया था। इससे करीब सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
जानकारी के अनुसार, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अल्देमऊ निवासी दीपक यादव (24) पुत्र रामधनी बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे साइकिल से खेत के लिए खाद लेने निकला था। अभी वह आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग स्थित भीखमपुर के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही यात्रियों से भरी रोडवेज ने उसे टक्कर मार दी, हादसे में दीपक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक बस को रोकने के बजाए पूरी रफ्तार से गाजीपुर की तरफ भाग निकला। उधर, जैसे ही हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो गांव के लोगों के साथ मिलकर गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। यह जाम दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुआ जो कि शाम तक चलता रहा।
इस दौरान जाम की सूचना मिलने पर सबसे पहले मुहम्मदबाद गोहना सीओ शीतला प्रसाद पांडेय, चिरैयाकोट एसओ सुभाषचंद्र के साथ पहुंचे। यहां सीओ ने काफी समझाने के बाद जब जाम नहीं हटा तो पूर्व एमएलएसी यशवंत सिंह ने भी नाराज ग्रामीणों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन नाराज ग्रामीण डीएम-एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जहां शाम चार बजे के बाद एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना अभिषेक गोस्वामी पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। जहां उचित राशि का मुआवजा देने के साथ बस चालक और परिचालक की जल्द ही गिरफ्तारी करने की बात कही। जिसके बाद तीन घंटे बाद जाम समाप्त हो सका। इस दौरान दो किमी लंबा जाम लग गया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *