Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ ने प्रशासनिक फेरबदल, एसएसपी ने दो निरीक्षकों, 27 उप निरीक्षकों को सौंपी नई जिम्मेदारी

1 min read

आजमगढ़। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एसएसपी हेमराज मीना ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में कुल 29 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें दो निरीक्षक और 27 उप निरीक्षक शामिल हैं।

निरीक्षक महेंद्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ व निरीक्षक हीरामणि यादव को निरीक्षक बरदह से निरीक्षक थाना देवगांव बनाया गया। इसी प्रकार उप निरीक्षकों में धर्मेंद्र शर्मा को वरिष्ठ उनि. अहरौला से प्रभारी चौकी मूसेपुर थाना सिधारी, विशाल चक्रवर्ती को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी पल्हना थाना देवगांव बनाया गया।

प्रभारी चौकी इमिलिया से सुभाष तिवारी को प्रभारी चौकी लालगंज थाना देवगांव बनाया गया। रतन सिंह पटेल को तहबरपुर से प्रभारी चौकी इमिलिया थाना जीयनपुर बनाया गया। कंधरापुर थाने पर तैनात जय प्रकाश को प्रभारी चौकी बोगरिया थाना तरवां बनाया गया। सौरभ त्रिपाठी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रोडवेज थाना कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई।

विजय कुमार शुक्ला को थाना गंभीरपुर से प्रभारी चौकी गोसाई की बाजार थाना गंभीरपुर, सूरज कुमार चौधरी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी एलवल थाना कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई। उ.नि. अनुज कुमार पांडेय को पुलिस लाइन प्रभारी आईजीआरएस बनाया गया। विनय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया।

शिव सागर यादव को पुलिस लाइन से व.उ.नि. थाना पवई की जिम्मेदारी दी गई। स्वॉट प्रथम के उ.नि. रूपेश सिंह को पुलिस लाइन से व.उ.नि. थाना कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनि. विनोद कुमार यादव को पुलिस लाइन से व.उ.नि.थाना सिधारी, उ.नि. राकेश चंद्र त्रिपाठी को प्रभारी चौकी गोसाई की बाजार से न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसी प्रकार दशाराज सिंह को पुलिस लाइन से थाना महराजगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनि. मधुसूदन चौरसिया को व.उ.नि.रौनापार को थाना तरवां की जिम्मेदारी दी गई। उ.नि. पुनीत कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से थाना बरदह भेजा गया।

उ.नि. सुरेश कुमार तिवारी को पुलिस लाइन को थाना रौनापार, उनि. जमीदार पटेल को पुलिस लाइन से गंभीरपुर, सुभाष चंद्र को पुलिस लाइन से थाना तहबरपुर, प्यारे राम को पुलिस लाइन से थाना बिलरियागंज व उ.नि.राजवंश को पुलिस लाइन से थाना देवगांव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह व्यापक स्तर का स्थानांतरण जिले में पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस फेरबदल से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *