आजमगढ़ : पीडीए की चौपाल में बोले सांसद धर्मेंद्र यादव पीडीए के लोगों के अधिकारों को मारने की साजिश कर रही है भाजपा सरकार
1 min read
आजमगढ़। जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के आरिफपुर में सपा की जन चौपाल की बैठक का आयोजन बद्री प्रसाद महाविद्यालय में किया गया। बैठक का संचालन मोहम्मद कौसर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि रहे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा की पीडीए के लोगों के अधिकारों को कैसे मारा जाय, इसकी साजिश भाजपा सरकार कर रही है। देश की लोकसभा संसद में पीडीए के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी गई है और आगे यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता के हितों से जुड़े सवाल करने के बाद सरकार के जवाब घुमा फिरा कर आते हैं। समाजवादी को जनता ताकत दे रही है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सभी लोगों के हक अधिकार जब तक दिला नहीं देते, तब तक समाजवादी चैन से नहीं बैठेंगे। केवल सांसद, विधायक बनाने से यह लड़ाई नहीं रुकेगी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल ने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए के लोगों के लिए सबसे अच्छे नेता है पीडीए के लोग संगठित रहे। चुनाव में भाजपा एक विधानसभा में 20 से 25000 वोट का घपला करती है घपला वाले वोट की बराबरी करने के लिए सभी लोग संगठित रहे। डाक्टर संग्राम यादव विधायक विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया ने कहा कि सभी पिछड़े और निचले तबके के लोगों को शिक्षित करके समाज के मूल धारा में लाना ही समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर अभय नारायण सिंह पटेल पूर्व विधायक सिगड़ी , बालचंद कुशवाहा, जयराम सिंह पटेल पूर्व प्रत्याशी सगड़ी, सूर्यनाथ यादव, दुर्ग विजय राम, उधम सिंह राठौड़ नेता सपा, दुर्ग विजय राम , मुस्तकीम ,मनोज राजभर, अनुराग यादव ओम प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।