आज़मगढ़ : मार्ग दुर्घटना में इंजीनियर की हुई मौत, बुलेट से दिल्ली से जा रहा था बिहार
1 min read
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुए सड़क हादसे में आईटीआई इंजीनियर की मौत हो गयी। वह दिल्ली से बुलेट से घर के निकला था। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह बिहार के वैशाली जिले के बराटी गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार आशीष रंजन (42) पुत्र स्व० नवल किशोर ठाकुर शनिवार की रात लगभग 8 बजे दिल्ली से बुलेट लेकर घर जा रहे थे वह जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे नंबर 181 पवई पहुंचे ही थे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात लगभग 11 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक दिल्ली में आइटीआई इंजीनियर था, वह तीन भाई में सबसे बड़ा था।