आज आजमगढ़ आयेंगी राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, विभागीय समीक्षा सहित विभिन्न कार्यक्रमों में लेगी भाग
1 min read
आजमगढ़। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 11 मार्च को जनपद के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पर बने हेलीपैड पर करीब 10 बजे उतरेंगी, जहां कार द्वारा हरिऔध कला केंद्र में पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट देकर सम्मानित व प्रोत्साहित करेंगी। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ केंद्रीय व राज्य की योजनाओं की समीक्षा करेंगी। यहां से ही वाहन से जहानागंज क्षेत्र स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर पर ही बने हेलीपैड से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी। राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल को 4 जोन व 15 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक स्थल पर राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन हेलीपैड पर भी राजपत्रित अधिकारी की तैनाती की गई है। हरिऔध कला केंद्र कलेक्ट्रेट विश्वविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय के हेलीपैड तक राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती की गई है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सभी स्थानों पर राजपत्रित अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा दो अपर पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है। जनपद के सम्बंधित थानों के साथ रिजर्व पुलिस फोर्स को लगाया जाएगा।