आजमगढ़ : तेज रफ्तार का कहर, बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, घर में मातम
1 min read
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। इस हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अहरौला थाना के जियरोपुर गांव निवासी विजय बहादुर यादव (70) किसी काम से साइकिल से फुलवरिया बाजार के लिए निकले थे। वह जैसे ही सर्विस रोड पकड़ कर सजनी गांव के पास बने पोखरे के सामने पहुंचे ही थे कि बाइक ने टक्कर मार दी। विजय बहादुर एक पुत्र व तीन पुत्री के पिता थे।