आजमगढ़ : इलाज के दौरान अधेड़ की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप; अस्पताल के गेट पर किया प्रदर्शन
1 min readआजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सिवनिहवा बाबा मोड़ के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में घायल अधेड़ की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर, परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिए। परिजन शव को जिला अस्पताल के गेट पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने गलत तरीके से सुई लगाई। जिसके कारण उनके मरीज की मौत हो गई। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भलुवाई गांव निवासी बौछारी सोनकर (55) पुत्र स्व. बाढू बाजार गए थे। वापसी के दौरान जैसे ही वह सिवनिहवा बाबा मोड़ के पास पहुंचे, तभी चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। मरीज को भर्ती कर वॉर्ड में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर आरोप लगाया कि चिकित्सक द्वारा गलत तरीके से सुई लगाई गई जिससे बौछारी सोनकर की मौत हुई है।