Latest News

The News Complete in Website

पूर्व विधायक के नाती की हत्या, पिता के सामने कार से कुचला

1 min read

पार्टनर के पति ने इसलिए की खाैफनाक घटना

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में दुकान बंद कर घर जा रहे भाजपा के पूर्व विधायक के नाती की कपड़ा व्यापारी की कार से कुचल कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की मानें तो दुकान के विवाद में कार से कुचलकर उसके पुत्र की हत्या की गई है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

दक्षिण थाना क्षेत्र के कोटला मोहल्ला निवासी शिवम यादव (35) की रिंकी नाम की महिला के साथ कोटला रोड स्थित कपड़े की दुकान में साझेदारी थी। चर्चा है कि महिला का पति योगेंद्र से विवाद चल रहा था। योगेंद्र साथी भूरा, मुनीम और राजू के साथ कई बार दुकान पर आकर धमकी दे चुका है। मंगलवार रात चारों फिर से दुकान पर पहुंचे। यहां जमकर बहस होने लगी।

इसके बाद जैसे ही शिवम दुकान के ताले लगाकर घर जाने लगा। सत्कार टाकीज कोटला रोड के सामने योगेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर उसको कार से टक्कर मार दी। इसमें शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिरकर कराहने लगा। आरोपियों ने दोबारा शिवम के ऊपर कर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे जीवित होने की आस में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि पिता अशोक यादव की तहरीर पर योगेंद्र, भूरी, मुनीम, राजू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पिता अशोक यादव ने बताया कि वह खुद बेटे के साथ दुकान से घर आ रहे थे। तभी योगेंद्र ने अपने भाई मुनीम, राजू और साथी भूरी सिंह के साथ मिलकर कार से कुचलकर पुत्र शिवम की हत्या कर दी। शिवम रिश्ते में भाजपा के पूर्व विधायक रहे रामकिशन ददाजू का नाती था।

युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए थे। जहां काफी देर तक हंगामा करने के बाद मृतक के परिवार की महिलाओं ने शिवम की पार्टनर रिंकी पर आरोप लगाते हुए उससे धक्का-मुक्की और खींचतान भी कर दी। पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

0Shares

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *