मुझे छूना नहीं…मैं किसी और की’: सुहागरात पर बीवी की बात सुन शौहर के उड़े होश, पुलिस से बोला- मुझे बचा लें
1 min read
बरेली। बरेली में निकाह के बाद घर आई दुल्हन ने सुहागरात पर अपने शौहर से ऐसी बात बोल दी, जिससे उसके होश उड़ गए। युवक का आरोप है कि बीवी ने उससे दूरी बना ली और कहा कि उसे छूना नहीं। अगर उसे छुआ तो वह जहर खा लेगी। युवक ने जब उसके घरवालों को यह बातें बताईं तो उन्होंने समझाने की बजाय उल्टे उसे ही धमकी दे डाली। पीड़ित ने बीवी और उसके भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी निवासी युवक ने बताया कि इसी साल जनवरी में उसका निकाह हुआ था। सुहागरात पर बीवी ने कहा कि मुझे छूना मत। तब उसे लगा कि बीवी का किसी और से अफेयर है। उसने तो माना भी वह किसी और से प्यार करती है। घरवालों के दबाव में आकर उससे शादी की है। बीवी ने यहां तक कहा कि मुझे छूना मत और यह बात किसी से बताना भी नहीं। तीन महीने तक उनके बीच यही स्थिति रही।
युवक का आरोप है कि जब यह बात उसने बीवी के घरवालों को बताई तो उन्होंने उल्टे उसे ही धमकाया। यहीं नहीं, घर आकर गाली-गलौज भी की। पीड़ित ने बताया कि बीवी के घरवाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वे उस पर बीवी को साथ रखने का दबाव बना रहे हैं, जबकि वह कहती है कि मुझे छोड़ दो। इसकी जिम्मेदारी भी तुम लोगे, मैं अपने घरवालों से नहीं कहूंगी। ऐसे में वह बीच में फंस गया है।
युवक का कहना है कि बीवी व उसके घरवालों के चक्कर में वह और उसके परिजन मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। बीवी कहती है कि जहर खा लूंगी। उसके पिता को छेड़खानी के आरोप में जेल भिजवाने की भी धमकी देती है। युवक ने बताया कि मां दिल की मरीज है। जब से मेरी शादी हुई है, वह रो रही है। पत्नी के भाई और रिश्तेदार जान की मारने की धमकी दे रहे हैं। युवक ने आरोपियों से बचाने की गुहार लगाई है।