विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
1 min read
आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार निवासी रामसमुझ सोनकर की बेटी बिंदु देवी 33 वर्ष की शादी 23 मार्च 2012 को महाराजगंज थाना के जमीरपुर परशुरामपुर निवासी रामकरन सोनकर के साथ हुई थी । गुरुवार को दिन में बिंदु देवी का उसके मकान में लटकता हुआ शव मिला मिलने से सनसनीफैल गई। किसी ने इसकी सूचना महराजगंज थाना अध्यक्ष को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष महाराजगंज ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके की जांच पड़ताल करवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। सूचना पर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गये। विवाहिता के पिता राम समुझ सोनकर ने बताया कि बिंदु का पति दारू पीकर हमेशा अपने पत्नी को मारता पिटता था। पति दारु पीने में इतना मशगूल था कि घर परिवार की खोज खबर भी नहीं रखता था। मायके वाले हर तरह का सपोर्ट करते थे। बिंदु देवी अभी होली के 2 दिन पहले अपने मायके पटवध से ससुराल गई थी।
थानाध्यक्ष महराजगंज विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।