Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : एटीएस ने सीएमओ कार्यालय में तैनात महिला कर्मी सहित तीन को किया गिरफ्तार

1 min read

आजमगढ़। यूपी एटीएस ने आज शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मी से तीन को गिरफ्तार कर लिया। यह कारवाई नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सी.आर.एस.) पोर्टल पर अधिकृत आईडी का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में की गई है। विगत कुछ दिनों से एटीएस उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हो रही थी कि प्रदेश के पूर्वी जनपदों में कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर, सरकारी तंत्र में सेंध लगाकर नागरिक पंजीकृत प्रणाली (सी.आर.एस.) पोर्टल पर अधिकृत आईडी को दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर, भारी धन अर्जित कर रहे हैं। उक्त सूचना को एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न माध्यमों से विकसित किया गया । विकसित सूचना से ज्ञात हुआ कि जनपद आजमगढ़ में एक सिंडिकेट सक्रिय है, जो सी.आर.एस. पोर्टल पर अधिकृत आईडी का दुरुपयोग कर, अवैध रूप से धन अर्जित कर, फर्जी जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र बना रहा है। उक्त सूचना पर संदिग्ध शिवानन्द से पूछताछ की गयी और उसके इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस में उपलब्ध तथ्यों का अवलोकन किया, तो ज्ञात हुआ कि फर्जी जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले सिंडिकेट की मुखिया सी.एम.ओ. कार्यालय में कार्य करने वाली संविदा कर्मी अनीता यादव है। उक्त अनीता द्वारा सी.आर.एस. पोर्टल की जनपदीय एडमिन आईडी का दुरुपयोग कर कुछ नवीन एवं कुछ मौजूद ग्राम सचिव की आईडी में अवैध रूप से फेरबदल कर अपने सिंडिकेट के प्राइवेट लोगों को फर्जी रूप से जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु उपलब्ध करायी गयी है। अनीता यादव के इस कार्य में आनंद यादव उर्फ नन्हे यादव द्वारा सहयोग किया जाता है। अनीता यादव एवं आनंद यादव द्वारा शिवानन्द को भी फर्जी प्रमाण पत्र बनाने हेतु विभिन्न आईडी उपलब्ध करायी गयी थी, जिनमें से कुछ वर्तमान में शिवानन्द द्वारा प्रयोग की जा रही थी । शिवानन्द के मोबाइल फोन में अनीता यादव व अन्य के साथ अवैध रूप से अर्जित धन के लेन-देन एवं फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने के साक्ष्य उपलब्ध है। शिवानन्द उपरोक्त ने पूछताछ पर यह भी बताया कि अनीता यादव एवं आनंद यादव पैसे लेकर इसे फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने हेतु आईडी उपलब्ध कराते थे। साथ ही यह भी बताया कि मु.अ.सं. 327/24 पंजीकृत थाना सलौन, जनपद रायबरेली के मास्टरमाइंड अभियुक्त रविकेश निवासी दरभंगा, बिहार भी इस सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था ।
पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि सी. आर. एस. पोर्टल के Add Old ऑप्शन का प्रयोग करके बनाए गये प्रमाण पत्र जनपद एवं राज्य स्तर पर दर्शित नहीं होते थे, केवल जिस आईडी का प्रयोग करके प्रमाण पत्र को बनाया गया है, उसी आईडी की हिस्ट्री में उस प्रमाण पत्र को देखा जा सकता था । इस जानकारी का दुरुपयोग कर अभियुक्तों द्वारा सी.आर. एस. पोर्टल पर नया जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु पोर्टल के Add Old ऑप्शन का प्रयोग किया गया। इस प्रकार गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के भारी संख्या में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र सी. आर. एस. पोर्टल के माध्यम से निर्गत किए गये हैं, जिनके सम्बन्ध में जाँच की जा रही है। अभियुक्ता द्वारा पोर्टल पर मौजूद आईडी में संशोधन एवं नवीन आईडी बनाने के सम्बन्ध में संलिप्त व्यक्ति एवं इस सिंडिकेट अन्य सदस्य एटीएस की रडार पर हैं, जिन पर शीघ्र ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.सं. 487/2024 अन्तर्गत धारा 319(2), 318(4), 336(3), 337, 338, 340 (2), 61 (2) बी.एन.एस. एवं 66सी / 66डी सूचना प्रौद्योगिकी (यथा संशोधित) अधिनियम 2008, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाना, जनपद आजमगढ़ द्वारा की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवानन्द पुत्र रामहित राम निवासी अकबेलपुर, पोस्ट सेवटा, थाना- जहानागंज, जनपद-आजमगढ़, अनीता यादव पत्नी ज्ञान शंकर यादव निवासी कोल पाण्डेय, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़, आनंद यादव उर्फ नन्हे यादव पुत्र राम मिलन यादव निवास बड़ेगाँव फक्कन पुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ हाल पता हरवंशपुर, सिधारी, जनपद आजमगढ़ है। बरामदगी में मोबाइल फोन – 06, सिम कार्ड – 02 व लैपटॉप – 01 है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *