आजमगढ़ : पुलिस ने 23 लाख रुपये कीमत के 109 लोगों के चोरी गए मोबाइल लौटाए
1 min read
आजमगढ़। पुलिस विभाग की साइबर टीम ने लोगों के गुम हुए 109 मोबाइल फोन वापस लौटाए तो फोन मालिकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लौटाए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 23 लाख रुपये बताई गई है, जिसमे अलग-अलग कंपनी के मोबाइल शामिल है। वहीं, पुलिस ने वर्ष 2024 में अब तक कुल करीब दो करोड़ 80 लाख रुपये कीमत के 1555 एंड्रायड मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप चुकी है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। पुलिस द्वारा माह फरवरी 2024 से मार्च 2025 तक कुल 1555 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए। जिसकी कीमत करीब दो करोड़ 80 लाख रुपये है।
पुलिस बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द कर चुकी है। बताया कि मार्च 2025 में पुलिस की ओर से जनपद में खोए हुए कुल 109 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए। जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये है। फरवरी 2024 से फरवरी 2025 तक के 14 महीनों में पुलिस ने 1446 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सौंपे।
