यूपी में पीसीएस अफसरों के तबादले, संजीव ओझा आजमगढ़ के नए मुख्य राजस्व अधिकारी
1 min read
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कई पीसीएस अफसरों के स्थानांतरण किए हैं। इस फेरबदल के तहत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। स्थानांतरण सूची के अनुसार राजेश कुमार, जो पहले कानपुर में एडीएम (5) के पद पर तैनात थे, अब चंदौली में एडीएम के रूप में कार्य करेंगे। संजीव ओझा जो प्रयागराज मेला प्राधिकरण में अपर मेला अधिकारी थे, उन्हें आजमगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी नियुक्त किया गया है। विदेश, जो महाराजगंज में एडीएम (न्यायिक) के पद पर थे, अब उन्नाव में एडीएम (नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति) की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सुदामा वर्मा, जिन्हें हाल ही में प्रमोशन मिला है, प्रयागराज में एसडीएम से मेरठ में एडीएम (न्यायिक) बनाए गए हैं। विवेक चतुर्वेदी, जो प्रयागराज मेला प्राधिकरण में अपर मेला अधिकारी थे, अब कानपुर नगर में एडीएम के पद पर तैनात होंगे। ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। सरकार का यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में माना जा रहा है।
