हैवानियत..चार वर्षीय मासूम को टॉफी दिलाने ले गया युवक, फिर झोपड़ी में इस हाल में मिली बच्ची; कांप गई रूह
1 min read
मैनपुरी। मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मूलरूप से कानपुर का रहने वाला आरोपी युवक गांव में ही रहता है। वारदात के बाद से वह फरार है। बच्ची के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी उसे टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ झोपड़ी में ले गया। उससे दुष्कर्म कर फरार हो गया। बच्ची को झोपड़ी में रोते हुए गांव के लोगों ने देखा और घर पर सूचना दी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे।
वह बच्ची को अपने साथ लेकर थाने गए। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी नगर (सीओ सिटी) संतोष सिंह भी मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने थानाध्यक्ष एलाऊ अवनीश त्यागी के साथ मौका मुआयना किया। सीओ सिटी के अनुसार बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपी पर केस दर्ज किया गया। उसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराकर उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहता है और शराब पीने का आदी है। शराब पीकर वह गांव में घूमता रहता है। पुलिस आरोपी के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। उधर, एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से टीम ने कई साक्ष्य जुटाए हैं।