यूपी सिपाही भर्ती: संपन्न हुई पांच दिवसीय परीक्षा,भर्ती बोर्ड-डीजीपी मुख्यालय ने रचा इतिहास, सीएम ने दी बधाई
1 min readलखनऊ। प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का सकुशल आयोजन कर उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और डीजीपी मुख्यालय ने नया इतिहास रच दिया। शनिवार को भर्ती परीक्षा का पांचवां एवं अंतिम दिन भी सकुशल गुजरा और 72 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं अलग-अलग जिलों की पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक सॉल्वर और परीक्षा पास कराने का झांसा देने वाले 5 ठग शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी है।