यूपी में लू का अलर्ट, 44.3 डिग्री के साथ प्रयागराज रहा सबसे गर्म, जानें अपने जिले का हाल
1 min read
लखनऊ। गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर ही दिया है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह के पहले ही दिन गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। इस सीजन में पहली बार पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। आगरा ब्रज क्षेत्र में सबसे गर्म रहा। वहीं, प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में आगरा छठे पायदान पर रहा। प्रयागराज और वाराणसी प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहे।
मौसम विज्ञानी अगले तीन दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। मंगलवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही लू भी चलने की आशंका व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 15 दिनों में सिर्फ तीन बार ही अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार पहुंचा है लेकिन मौसम के तेवर लगातार तीखे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने दो दिन पहले ही तीक्ष्ण गर्मी और लू के लिए अलर्ट जारी किया था। सोमवार को सुबह से ही धूप निकली और दिन चढ़ने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा।
ये हैं प्रदेश के 7 सबसे गर्म शहर
प्रयागराज- 44.3
वाराणसी (बीएचयू)- 43.4
हमीरपुर- 43.4
झांसी- 43.1
चुर्क- 42.8
आगरा- 42.5
अलीगढ़- 41.4
