आजमगढ़ : ट्रक से टकराई स्कूली बस, कई बच्चे घायल; मौके पर मची अफरातफरी
1 min readआजमगढ़। जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव के पास सोमवार की सुबह एक स्कूली बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना में कई बच्चों के घायल होने की सूचना है। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। बच्चों में चीख-पुकार मची रही।