आजमगढ़ : विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
1 min read
मुबारकपुर (आजमगढ़)। थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसूलपुर में शुक्रवार को 30 वर्षीय निशा, पत्नी लक्ष्मी सोनकर, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग निशा को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुबारकपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना निरीक्षक निहार नन्दन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मायके पक्ष ने निशा की मौत को हत्या करार देते हुए ससुरालियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतिका की मां फुलेसरी देवी, निवासिनी धर्मसीपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि निशा की शादी आठ वर्ष पहले लक्ष्मी सोनकर, पुत्र अच्छेलाल सोनकर, निवासी रसूलपुर, मुबारकपुर, के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग—पति लक्ष्मी सोनकर, देवर प्रदीप, जेठ गुड्डू सोनकर, जेठानी आरती—निशा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। आए दिन मारपीट और घर से भगाने की घटनाएं होती थीं। फुलेसरी ने आरोप लगाया कि 2 मई को ससुराल पहुंची निशा की उक्त लोगों ने हत्या कर दी।
फुलेसरी ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार निशा की प्रताड़ना की शिकायत थाने में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मृतिका के दो बच्चे हैं—एक 5 वर्षीय बेटी और एक 2 वर्षीय बेटा। मुबारकपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई होगी।
