Latest News

The News Complete in Website

ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकराई कार हुई चकनाचूर, दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत, दो घायल

1 min read

रायबरेली। खाटू श्यामजी के दर्शन करने जाते समय जयपुर में हुए हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि दो युवक घायल हुए हैं। हादसे की खबर से परिजनों में रोना पिटना मचा है। रायबरेली शहर के मटिहा गांव निवासी अजय यादव (28) छोटे भाई अभय यादव (22) व गांव के ही आकाश यादव (21) पुत्र रामप्रताप, इब्राहिमपुर गांव निवासी शुभम द्विवेदी (25), शिवम मौर्या (24) के साथ खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

सोमवार रात करीब एक बजे पांचों लोग कार से जयपुर के लिए निकले थे। बताते हैं कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 पर कार ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में अजय, अभय व आकाश यादव की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।

इस बीच पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करते हुए प्रशासन को जमकर खरी खोटी सुनाई। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तत्काल एनआईएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकला। बेटों की मौत की सूचना मिलते ही पिता हरिश्चंद्र यादव समेत अन्य लोग निजी वाहन से जयपुर के निकल पड़े। मटिहा के रहने वाले दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजनों में चीख पुकार मच गई।

पूर्व प्रधान समरजीत के मुताबिक मृतक दोनों भाई अभय और अजय मटिया-मछेछर रोड पर होटल चलाते थे। दोनों हंसमुख थे और एक दूसरे का सम्मान करते थे। कार अजय की थी। अजय की शादी हो चुकी है। डेढ़ साल की बेटी भी है। वहीं तीसरा मृतक आकाश घर पर ही रहता था। उनकी शादी नहीं हुई थी। इस घटना ने पूरे गांव के लोगों को झकझोर दिया है। किसी को एहसास भी नहीं हो रहा है कि हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हुई है। घायल युवकों के परिजन भी जयपुर के लिए निकल लिए हैं। घायलों के परिजन भी गमगीन हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *