आजमगढ़ में सिगरेट खरीदने गए युवक की पिटाई से मौत, आरोपियों की तलाश में पुलिस
1 min read
Oplus_131072
आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले में गुरुवार रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 19 वर्षीय आदित्य सेठ की कथित तौर पर दुकानदारों द्वारा पिटाई के बाद मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर निवासी आदित्य सेठ गुरुवार रात करीब 9 बजे स्वर्गीय कालिदास चौरसिया की जनरल स्टोर की दुकान पर सिगरेट खरीदने गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर दुकानदारों से उसकी कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। आरोप है कि दुकानदार के तीन पुत्रों सनोहर, मनोहर, पिंटू और उनकी मां ने मिलकर आदित्य पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में आरोपियों ने आदित्य को लालगंज के संयुक्त सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई सत्यम सेठ ने बताया कि आदित्य सिगरेट लेने गया था, जहां दुकानदारों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सत्यम की तहरीर पर पुलिस ने सनोहर, मनोहर, पिंटू और उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
