Latest News

The News Complete in Website

प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत, थाने में भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने गोली चलने की बात को नकारा

1 min read

मिर्जापुर। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाने वाले गोपीगंज के युवक और स्थानीय युवती के प्रेम को लेकर शनिवार से चील्ह थाने में चल रही पंचायत में दोनों पक्ष भिड़ गए। इसी बीच युवक के साथ आए साथी ने रिवाल्वर निकालकर लड़की के भाई सहित अन्य पर तान दिया।

मारपीट और झड़प में युवती का भाई सहित कुछ लोग घायल हो गए। जहां लड़की पक्ष का आरोप है कि रिवाल्वर से चली गोली भाई को लगी है तो वहीं पुलिस छीना झपटी और मापीट में चोट लगने का दावा कर रही है। फिलहाल इस घटना से जुड़े पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

भदोही के गोपीगंज का एक युवक और चील्ह थाने के एक गांव की युवती आपस में प्रेम करते हैं। दोनों का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं है। युवक अपने अधिवक्ता और कुछ साथियों के साथ चील्ह थाने पर पहुंचा और शिकायत किया कि युवती के घर वाले परेशान कर रहे हैं।

पुलिस ने युवती और उसके पिता को थाने बुलाया। देर रात तक पंचायत चली पर नतीजा नहीं निकला। दूसरे दिन दोपहर में फिर से थाने पर पंचायत शुरू हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के चुनिंदा लोग कमरे में बात कर रहे थे। युवक के चाचा भी थे।

आरोप है कि इसी दौरान युवक के साथी और युवती के साथ आए लोग आमने-सामने आ गए। दोनों में मारपीट हो गई। इसी बीच युवक के साथी ने रिवॉल्वर निकाल कर भाई और अन्य साथियों पर तान दिया। छीना झपटी और मारपीट में कुछ लोग घायल भी हो गए।

परिसर में अफरा-तफरी मच गई। एएसपी नितेश सिंह और सीओ अमर बहादुर के साथ ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। युवती के परिजन फायरिंग का दावा कर रहे हैं। युवती के भाई के हाथ में गोली लगने की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि चोट गोली से नहीं छीना झपटी से लगी है।

पुलिस ने की कार्रवाई

प्रेम प्रसंग में परिजनों की ओर से जो आरोप लगाया गया है वह प्रारंभिक जांच में असत्य व निराधार है। घायल के मेडिकल में भी निराधार वाली प्रमाणित हुई है। तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-नितेश सिंह, एएसपी

पंचायत के दौरान शनिवार को साथ आई मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां हार्ट अटैक आने की बात कही जा रही है।

युवक की शिकायत के बाद थाने बुलाई गई युवती परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी। वह युवक के साथ रहना चाहती थी। परिजनों के लाख समझाने बुझाने पर भी नहीं मानी। परिजनों का कहना था कि 10 दिन का समय दें तो बेटी को विधिवत विदा कर देंगे। वहीं युवक का पक्ष युवती की सुरक्षा की मांग कर रहा था।

प्रेम प्रसंग को लेकर थाने में हुए विवाद के बाद पीएसी तैनात कर दी गई है। साथ ही कई थानों की फोर्स भी मौजूद है। युवती घर जाने को तैयार नहीं है। देर शाम तक युवती के परिजन उसको समझाने में लगे हुए थे। परिजन फायरिंग की शिकायत करते रहे तो वहीं पुलिस ने ऐसी घटना होने से इनकार किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *