यूट्यूब से सीखा अफसरों का अंदाज, वर्दी पहन फर्जी इंस्पेक्टर बन गया शहजाद, 6 महीने बाद खुली पोल
1 min read
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शहजाद अहमद नामक युवक ने खुद को GST इंस्पेक्टर बताकर एक युवती से निकाह रचा लिया। छह महीने बाद पत्नी को पता चला कि शौहर बेरोजगार है। इसके बाद पीड़िता ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो उसके पास से कई पुलिस वर्दियां बरामद हुईं। जांच में खुलासा हुआ कि शहजाद ने यूट्यूब से पुलिस अफसरों का अंदाज सीखकर लोगों को ठगने का खेल रचा था।
हाफिजगंज निवासी इकरा ने बताया कि शहजाद ने उनके गांव में आकर खुद को GST इंस्पेक्टर बताया। उसने परिजनों और समाज के लोगों को प्रभावित कर निकाह का प्रस्ताव रखा। 18 दिसंबर 2024 को इकरा का शहजाद से निकाह हो गया। निकाह के बाद सास शहनाज ने इकरा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू किया। जब इकरा के पिता उसे लेने आए, तो सास ने तलाक की धमकी देकर उन्हें भगा दिया। शहजाद के ड्यूटी न जाने पर इकरा के भाई को शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि शहजाद बेरोजगार है। इसके बाद इकरा ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शहजाद और इकरा के मोबाइल फोन की जांच की तो कई वीडियो मिले, जिनमें शहजाद इंस्पेक्टर की वर्दी में लोगों से जोरदार स्वागत करवाता दिखा। उसने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर दावा किया कि वह ट्रेनिंग से लौटकर दोस्तों के बीच है। गली-मोहल्ले के लोग भी उसे इंस्पेक्टर मानने लगे थे। पुलिस अब जांच कर रही है कि शहजाद ने वर्दी का इस्तेमाल कर कोई ठगी तो नहीं की।
पुलिस ने शहजाद को हिरासत में लिया तो उसने बड़े अधिकारियों और नेताओं से संबंध बताकर धमकी दी। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने सख्ती की तो वह रोने-गिड़गिड़ाने लगा। थाने लाने पर उसने बेहोशी का नाटक किया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा पाया गया, इसलिए उसे भर्ती रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शहजाद पूछताछ के दौरान बीमारी का बहाना बनाता है। उसकी तबीयत ठीक होने पर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस ने शहजाद के घर की तलाशी ली तो कई वर्दियां बरामद हुईं, जिनमें होमगार्ड, इंस्पेक्टर और सीओ जैसे बैज और सितारे लगे थे। शहजाद ने बताया कि उसे यूट्यूब पर पुलिस अफसरों के वीडियो देखने का शौक था। वर्ष 2022 में उसने बाहर रहते हुए ये वर्दियां सिलवाईं और खुद को इंस्पेक्टर के रूप में प्रचारित करना शुरू किया।
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि शहजाद ने इस फर्जीवाड़े से कितने लोगों को ठगा। फिलहाल, शहजाद जिला अस्पताल में भर्ती है और पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी में है।
