Latest News

The News Complete in Website

गर्भवती को सीएचसी से लौटाया, सड़क पर झाड़ी के पास साड़ी से घेरा बनाकर करवाना पड़ा प्रसव, जांच के आदेश

1 min read

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में एक सरकारी अस्पताल की बड़ी अमानवीयता सामने आई है। प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को सीएचसी की महिला डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके चलते सड़क पर झाड़ियों के पास साड़ी का घेरा बनाकर कुछ स्थानीय महिलाओं को गर्भवती का प्रसव कराना पड़ा। सीएमओ ने इस मामले में आरोपी महिला डॉक्टर को हटा दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं।

बड़ी लापरवाही का यह मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरनपुर, रुदौली में सामने आया है। बहरास गांव की राजकुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर परिवारीजन सीएचसी रुदौली लेकर पहुंचे थे। महिला चिकित्सक ने खून की कमी का हवाला देते हुए प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन किसी तरह निजी वाहन की व्यवस्था कर महिला को लेकर 40 किमी दूर अयोध्या जिला अस्पताल के लिए निकले।

सीएचसी से निकल कर भेलसर की ओर जाते समय रास्ते में महिला की प्रसव पीड़ा और ज्यादा बढ़ गई। परिवारीजनों ने उन्हें एक पेड़ की छाया में बैठाया। आसपास मौजूद महिलाएं मदद के लिए आगे आईं। साड़ी से घेरा बनाकर सड़क पर ही झाड़ियों के पास प्रसव कराया गया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं। सड़क के किनारे झाड़ियों में महिला के प्रसव के मामले को सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बनियान ने संज्ञान में ले लिया है। रुदौली स्थित सीएचसी की आरोपी महिला चिकित्सक डॉ. अंजू जायसवाल को वहां से हटा दिया है। डॉ. अंजू का सीएचसी मवई के लिए तबादला कर दिया गया है।

सीएचसी मवई की डॉक्टर रीना मिश्रा को सीएचसी रुदौली भेजा गया है। डॉक्टर अंजू ने एनीमिया बता कर मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। रास्ते में स्थानीय महिलाओं ने सड़क के किनारे झाड़ी के पास सुरक्षित प्रसव कराया था। सीएमओ ने डॉ. अंजू जायसवाल के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *