आजमगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हो रही नियुक्ति में लगा आरोप
1 min readआजमगढ़। आजमगढ़ जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, पूर्व में आवेदन लिए गए थे, नियुक्ति प्रक्रिया की कार्रवाई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कि आरोप लगता जा रहे हैं, फूलपुर निवासी शिवनाथ सिंह द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को पत्र भेज कर आरोप लगाया गया की नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, चयन प्रक्रिया के मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है शिकायतकर्ता के पत्र को संज्ञान में लेते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ कार्यालय ने आजमगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर बिंदुवार जांच कर स्पष्ट आख्या मांग की है।
इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता तरीके से होगी, जो आरोप लगाया गया है वह निराधार है।
नियुक्ति प्रक्रिया के अध्यक्ष आजमगढ़ मुख्य विकास अधिकारी हैं। चयन प्रक्रिया नियमावली के तहत की जाएगी।