Latest News

The News Complete in Website

सोनम का चेहरा काले गमछे से बांधकर ले गई पुलिस, 32 मिनट तक हुआ मेडिकल मुआयना

1 min read

गाजीपुर। गाजीपुर में सोनम रघुवंशी के परिजनों से बातचीत के बाद मेघायल और स्थानीय पुलिस ने उसका मेडिकल मुआयना कराया। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। जिला पुलिस ड्रोन से निगारानी कर रही थी। शाम करीब सात बजकर पांच मिनट पर सोनम को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल पहुंचाया गया। काली जींस और टी-शर्ट पहनी सोनम का चेहरा भी काले गमछे से बांध दिया गया था। गाड़ी से उतरते सोनम से सवालों की झड़ी लग गई। मीडिया के सवालों से बचाते हुए पुलिस सोनम को भगाते हुए अस्पताल ले गई।
अस्पताल में करीब 32 मिनट तक सोनम रघुवंशी का मेडिकल मुआयना किया गया। परिसर के अंदर खिड़की के पास भी पुलिस तैनात रही। सात बजकर 37 मिनट पर पुलिस सोनम को उसी तरह बाहर लेकर आई, जिस तरह अंदर गई थी। उसे दो महिला पुलिस ने पकड़कर रखा था। आसपास दर्जना पुलिस निगरानी और सुरक्षा के लिए लगी रही। मेघालय पुलिस अब सोनम को पटना से मेघालय लेकर जाएगी। सोनम रघुवंशी गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके से 17 दिन बाद पुलिस को मिली है। शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि पुलिस सोनम को जिला अस्पताल लेकर गई, चेकअप के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा है। फिलहाल राजा की पत्नी सोनम कुछ नहीं बता रही है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि महिला को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। वह कुछ नहीं बता रही है। मेघालय पुलिस को सूचना दे दी गई है। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड में तीन दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, राजा की पत्नी सोनम को भी पकड़ा गया है। एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि सोनम गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर पुलिस का कहना है कि उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मेघालय के डीजीपी का कहना है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले में सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम से पूछताछ की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *