ईडी के सामने नहीं पेश हुए फिटजी के संचालक
1 min read
तलब होगी मेडिकल रिपोर्ट; तीन बार जारी हो चुका है नोटिस
लखनऊ। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले फिटजी कोचिंग संस्थान के संचालक डीके गोयल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। ईडी ने उन्हें तीन बार नोटिस दिया है, जिसके बाद उन्होंने बीमार होने की वजह से पेश होने में असमर्थता व्यक्त की है। उन्होंने गुड़गांव के एक नामचीन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने का दावा भी किया है। अब ईडी के अधिकारी अस्पताल से उनकी मेडिकल रिपोर्ट तलब करेंगे।
दरअसल, फिटजी द्वारा हजारों छात्र-छात्राओं की फीस हड़पने की जांच के दौरान ईडी को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इनमें कई कंपनियों में कोचिंग को मिली फीस की रकम को डायवर्ट करने और निजी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त शामिल है। इस बारे में संचालक डीके गोयल से पूछताछ की जानी है। उनके करीबी परिजनों के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों की वजह से उन्हें भी तलब किया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक अब तक डीके गोयल जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं किया है और पूछताछ के लिए पेश होने से बच रहे हैं।
बता दें, ईडी ने बिना किसी पूर्व सूचना के कई शहरों में कोचिंग के सेंटर बंद कर छात्र-छात्राओं की फीस हड़पने की जांच शुरू करते हुए बीती 24 अप्रैल को संचालक डीके गोयल के दिल्ली के बसंत विहार स्थित आवास समेत अन्य स्थानों पर छापे मारे थे। इस दौरान 10 लाख रुपये नकद, 4.89 करोड़ रुपये कीमत के जेवरात और कई कंपनियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। जांच में पता चला कि कोचिंग संस्थान ने विभिन्न राज्यों के 14411 छात्रों से 250.02 करोड़ रुपये फीस जमा कराई और बीते जनवरी माह में बिना किसी पूर्व सूचना के कई सेंटर बंद कर दिए। यह फीस शैक्षणिक सत्र 2028-29 तक के लिए बतौर एडवांस जमा कराई गई थी।
