वाराणसी जा रही बस बनी आग का गोला, धू- धू कर जली; यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
1 min read
जौनपुर। दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस के डीजल टैंक में रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में बस धू- धू कर जल गई। बस आग का गोला बनते देख लोगों में दहशत फैल गई।
टूरिस्ट बस में अचानक धुआं देख कर उसमें सवार 14 यात्रियों ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई। बस में लगी आग इतनी विकराल थी कि सड़क के किनारे एक गुमटी की दुकान में भी आग लग गई।
इस मामले को लेकर फायर अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मौके पर दो दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं टूरिस्ट बस से सकुशल सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौके पर सिकरारा थाना प्रभारी मय फोर्स मौजूद रहे।
