आजमगढ़ : पुलिस ने 151 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर ल फोन स्वामियों को लौटाए
1 min read
आजमगढ़ : आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद पुलिस ने जून में 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है, बरामद किए। इन फोनों को आज, 06 जुलाई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन द्वारा उनके स्वामियों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, फरवरी 2024 से शुरू किए गए इस विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 1812 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग 3 करोड़ 35 लाख रुपये है, बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए जा चुके हैं। इसमें वर्ष 2025 में 587 फोन शामिल हैं। गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीसीटीएनएस प्रभारी द्वारा इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। फरवरी 2024 से मई 2025 तक 1661 मोबाइल फोन (लगभग 3 करोड़ रुपये कीमत) बरामद कर स्वामियों को सौंपे गए थे, और जून 2025 में 151 और फोन बरामद किए गए।
