तांत्रिक क्रिया के शक में दो बच्चों की नृशंस हत्या, घटना ने पूरे इलाके में दहशत
1 min read
मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में दो मासूम बच्चों की हत्या की सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस को इस मामले में तांत्रिक गतिविधियों का शक है, जिसके चलते गांव में डर का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने तीन महीने पहले 11 वर्षीय रिहान का अपहरण किया था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन पहले उसी गली के 14 वर्षीय उवैश की हत्या कर दी गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और सख्त पूछताछ में उसने उवैश की हत्या कबूल कर ली। पुलिस ने उवैश का शव बरामद कर लिया है।
आरोपी के घर से रिहान के कपड़े और बाल मिलने से पुलिस को आशंका है कि उसकी भी हत्या की गई होगी, हालांकि उसका शव अभी तक नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत होता है, लेकिन मेडिकल परीक्षण और जांच के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।
घटनास्थल से मिले सामान और शवों की स्थिति से मामला तांत्रिक क्रिया से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सतर्कता बरत रही है।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की गई है। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हत्या और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
