आजमगढ़: ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. बजरंग त्रिपाठी का निधन
1 min read
आजमगढ़। ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. बजरंग त्रिपाठी का गुरुवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 90 वर्ष से अधिक उम्र के प्रो. त्रिपाठी पिछले कुछ वर्षों से गंभीर रूप से अस्वस्थ थे। उन्होंने आजमगढ़ में अपनी अंतिम सांस ली।
प्रो. बजरंग त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और उनके नेतृत्व में सोसाइटी द्वारा संचालित दो दर्जन शिक्षण संस्थानों ने हजारों छात्रों को शिक्षा प्रदान की। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोसाइटी ने अपनी सभी संस्थाओं को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।
प्रो. त्रिपाठी के निधन से शिक्षा जगत में एक अपूरणीय क्षति हुई है। उनके परिवार, शिष्यों और सहयोगियों ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
