आजमगढ़: किशोर घर से लापता, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
1 min read
16 जुलाई की शाम निकला था घर से, हो गया लापता
आजमगढ़। जनपद के शहर के कोतवाली क्षेत्र के आराजी बाग मोहल्ले का निवासी 13 वर्षीय उज्जवल राय, पुत्र कमलेश राय, 16 जुलाई की शाम 3 बजे घर से निकला और उसके बाद से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी जब उज्जवल घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने 17 जुलाई को पुलिस को तहरीर दी।
कमलेश राय, जो मूल रूप से जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ध्यान ब्रह्मौली गांव के निवासी हैं, की पत्नी पूजा राय ने इस मामले में तहरीर दी है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और उज्जवल की तलाश जारी है।
