राहुल गांधी से जुड़े मामले की 25 अगस्त को सुनवाई, बार एसोसिएशन चुनाव के कारण मिली अगली तारीख
1 min read
संभल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ संभल जिले की चंदौसी कोर्ट में चल रहे एक मामले की सुनवाई अब 25 अगस्त को होगी। अदालत में वकीलों के बार एसोसिएशन चुनाव के नामांकन के चलते शुक्रवार को कामकाज प्रभावित रहा। इस कारण सेशन कोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख तय की। राहुल गांधी के अधिवक्ता सगीर सैफी ने बताया कि शुक्रवार को चंदौसी में स्थित अदालत में बार चुनाव के नामांकन के कारण न्यायिक कार्य बाधित रहा। इसके चलते एडीजे-2 आरती फौजदार ने सुनवाई की अगली तिथि 25 अगस्त निर्धारित की है। यह मामला हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष सिमरन गुप्ता द्वारा दायर किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने 15 जनवरी को एक बयान में कहा था कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस से नहीं, बल्कि भारत राज्य से है। याचिकाकर्ता सिमरन गुप्ता ने इस बयान को देश के नागरिकों और लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कहा कि यह टिप्पणी करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करती है। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। कोई कार्रवाई नहीं होने पर 23 जनवरी को अदालत में याचिका दायर की। कोर्ट ने पहले राहुल गांधी को चार अप्रैल को तलब किया था। इसके बाद तारीख बढ़ाकर 7 मई कर दी गई थी। अब अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी।
