सनसनीखेज मामला: पत्नी ने आटे में मिलाया जहर, पति की सतर्कता से बची 10 लोगों की जान
1 min read
कौशांबी, यूपी: जिले के करारी क्षेत्र के मलकिया गांव से रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने ही परिवार को खत्म करने की साजिश रची और आटे में जहर मिला दिया। पति की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने महिला, उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मलकिया (बजहा खुर्रमपुर) निवासी बृजेश कुमार मौर्य, जो सऊदी अरब में हेल्पर का काम करते हैं, ढाई माह पहले घर लौटे थे। रविवार शाम करीब सात बजे उनकी पत्नी मालती खाना बना रही थी। बृजेश को आटे से जहरीली दुर्गंध आई और उसका रंग काला दिखा। पूछताछ में मालती ने कबूल किया कि वह परिवार से तंग आ चुकी थी और सभी को जहर देकर मारना चाहती थी। उसने बताया कि यह सलाह उसके पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी (मनौरी, प्रयागराज) ने फोन पर दी थी।
बृजेश ने तुरंत डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मालती, उसके पिता कल्लू और भाई बजरंगी को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आटे के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
बृजेश ने बताया कि उनकी शादी 2014 में मालती के साथ हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। वह सऊदी अरब में रहते हैं, जबकि मालती संयुक्त परिवार के साथ रहती थी। बृजेश का आरोप है कि मालती उनकी गैरमौजूदगी में घंटों फोन पर बात करती थी और मना करने पर झगड़ा करती थी। उन्हें अज्ञात नंबरों से धमकी भरे कॉल भी आए। मालती के सलवार सूट पहनने पर परिवार के मना करने पर भी वह विवाद करती थी।
बृजेश का संयुक्त परिवार है, जिसमें उनके पिता राम धीरज, भाई राजेश कुमार, सुनील कुमार, उनकी पत्नियां मंजू देवी, अंजू देवी और बच्चे उन्नति व वैशाली शामिल हैं। ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं। बृजेश ने कहा कि उनकी सतर्कता से 10 लोगों की जान बच गई, वरना मालती का यह कदम पूरे परिवार के लिए घातक साबित होता। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
