Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : श्रम विभाग की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में गिरावट पाए जाने तथा अनुपस्थित उप श्रमायुक्त का वेतन रोकने का मंडलायुक्त ने दिया निर्देश

1 min read

हर घर जल योजना में कार्यदायी संस्था जीए बाबा एवं एलसी इन्फ्रा के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित का निर्देश
आजमगढ़। मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलीय सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की विभिन्न विभागों की मंडलीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आजमगढ़, जिलाधिकारी बलिया तथा जिलाधिकारी मऊ की उपस्थिति में समस्त मंडलीय अधिकारियों के साथ की गई। मंडलायुक्त ने श्रम विभाग की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में गिरावट पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया तथा बैठक में अनुपस्थित तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये जिले से बाहर गए उप श्रमायुक्त का वेतन रोकते हुए कड़ी कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने श्रम विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर योजना का प्रचार करें तथा पंजीकरण बढ़ाएं एवं पुराने पंजीकरण का नवीनीकरण भी कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पंपलेट छपवाएं तथा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दें एवं जिला, तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय पर कैंप लगाकर जानकारी दिया जाए। मंडलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग को लक्ष्य के सापेक्ष बैंको के माध्यम से मार्जिन मनी वितरित न कराए जाने पर स्पष्टीकरण एवं कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जल निगम (ग्रामीण) नमामि गंगे के अंतर्गत हर घर जल योजना में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कार्यदायी संस्था जी.ए. बाबा एवं एल.सी. इन्फ्रा पर आवश्यक कार्रवाई हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत को खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों को गंभीरता से लेने तथा क्षमता वृद्धि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने विभाग की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में गिरावट पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि बायोमेडिकल स्वास्थ्य उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि देरी से आने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को समस्त सीएचसी/पीएचसी का भ्रमण करने तथा आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि चिकित्सालयों में सीटी स्कैन मशीन एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरण, जो खराब स्थिति में तत्काल ठीक कराया जाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश हेतु पर्याप्त भूसा, हरा चारा, पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा की नहरों में टेल तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने आईसीडीएस, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति, दिव्यांग पेंशन, शादी अनुदान, मत्स्य विभाग में पट्टे के आवंटन की स्थिति, पर्यटन, 15वां/5वां वित्त आयोग की धनराशि के संबंध में, डे एनआरएलएम, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति तथा अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं में सीएमआईएस पोर्टल पर प्राप्त ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज तथा सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *