बसपा अब बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम के विचारों से भटक चुकी है-अफजाल
1 min read
आजमगढ़। नेहरू हॉल सभागार में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित आरक्षण दिवस और संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने कार्यकर्ताओं को 2027 की विधानसभा चुनावी रणनीति को लेकर तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को पार्टी से जोड़े।
अफजाल अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 163 विधानसभा सीटों पर ही सिमट गई जबकि सत्ता में आने के लिए 204 सीटें जरूरी होती हैं। इसके विपरीत समाजवादी पार्टी को 271 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली, जो आने वाले विधानसभा चुनावों में जीत की मजबूत नींव बन सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि अब एक भी सीट खोने नहीं देनी है।
सांसद ने भारतीय जनता पार्टी को चालाक बताते हुए कहा कि वह विपक्षी दलों को तोड़ने और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है। उन्होंने बताया कि भाजपा पिछड़ी जातियों को यह कहकर बरगला रही है कि सपा की जीत से “यादव राज” आ जाएगा। हमें अन्य पिछड़ी जातियों को इस झूठ से सचेत करना होगा।
बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए अफजाल ने कहा कि बसपा अब बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम के विचारों से भटक चुकी है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जहाँ दलितों की जनसंख्या 22 प्रतिशत है, वहीं बसपा को पिछले चुनाव में सिर्फ 11 प्रतिशत वोट मिला।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सुभासपा साथ थी लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा से मिल गई, बावजूद इसके समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया।
अफजाल अंसारी ने जोर देकर कहा कि अब ग्राम प्रधान और पंचायत चुनाव भी रणनीतिक रूप से लड़े जाने चाहिए। उन्होंने कांशीराम का नारा दोहराते हुए कहा, “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी” यही समाजवादी पार्टी का मूल मंत्र है। अंत में उन्होंने कहा कि लोग अखिलेश यादव को भविष्य का नेता मानकर पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। हमें उन्हें पूरा मंच देना होगा।
