धर्मस्थल के सामने कांवड़िये की घेरकर पिटाई, भगवा कपड़े भी फाड़े, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम
1 min read
वाराणसी। वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के राजातालाब में सोमवार की अपराह्न बोल बम के जयकारे के बीच दूसरे समुदाय के चार से पांच युवकों ने जल लेकर जा रहे कांवडिये की घेरकर पिटाई कर दी। गंदी गली में गिराकर पिटाई के बाद भगवा कपड़े भी फाड़ डाले। इससे आक्रोशित समूह के कांवड़ियों ने जंसा-राजातालाब मार्ग को 30 मिनट तक चक्काजाम कर दिया।
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष से डीसीपी, एडीसीपी की धक्कामुक्की हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। जिलाध्यक्ष समेत दो को हिरासत में लिया गया।
एहतियातन आरोपियों के घर के बाहर रस्सी से बैरिकेडिंग करते हुए एक प्लाटुन पीएसी और तीन थानों की फोर्स तैनात है। घायल कांवड़िए को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
