आजमगढ़ : उत्सव दिवस पर जारी हुई सम्मान निधि की 20वीं किश्त
1 min read
6.86 लाख कृषकों के पंजीकृत खातों में 137.31 करोड़ की धनराशि अन्तरित
आजमगढ़। केन्द्र पोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के कृषको को पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम वाराणसी उ0प्र0 में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा किसानों को उक्त सुविधा प्रदान की गयी। जनपद में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन उर्वरक राज्य मंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में कृषि महाविद्यालय कोटवा, में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग कृषकों को दिखाई गयी। मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में केन्द्र पोषित योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषक बन्धुओं से उनका लाभ उठाने की अपील की गयी। पीएम किसान के लाभार्थी जनपद के 6.86 लाख कृषकों के पंजीकृत खातों में 20वीं किस्त के रूप में रू0 137.31 करोड़ की धनराशि अन्तरित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से देश भर के लगभग 9.60 करोड़ किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी किया गया। जिसमें प्रदेश के 2.5 करोड़ एवं जनपद के 6,86,569 किसान शामिल हैं, जिनके खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि की 20वीं किश्त जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले किसानों से अपील किया कि कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये जनोपयोग प्रदर्शनी/स्टाल का अवलोकन कर उसका लाभ उठायें। इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा विभागों द्वारा लगाये गये प्रत्येक स्टालों का अवलोकन किया गया। उप कृषि निदेशक पवन कुमार द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला एवं मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय मेला तथा खरीफ गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। उच्च स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों तथा ग्राम सभा मुख्यालयों तथा साधन सहकारी समितियों पर भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग कृषकों के मध्य दिखाई गयी। लाईव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में कृषि एवं संवर्गीय विभागों के लगभग 2000 कृषकों व उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम का संयोजन कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सूचनापरक आकर्षक स्टॉल लगाकर कृषकों/प्रतिभागियों को सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राम निवास वर्मा विधायक नानपारा, जिलाध्यक्ष धु्रव कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, संयुक्त कृषि निदेशक, आजमगढ़ मण्डल, उपायुक्त स्व रोजगार, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक डा0 रणधीर नायक, डा0 सुमन देवी एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
