आजमगढ़ : सरेशाम पुलिस टीम से बदसलूकी, मारपीट करने के मामले में दो गिरफ्तार
1 min read
आजमगढ़। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य चौक पर तीन दिन पूर्व सरेशाम पुलिस टीम से बदसलूकी, मारपीट करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दो नामजद सगे भाइयों को उनके घर गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि कंधरापुर थाने में पीआरवी-7149 पर तैनात कांस्टेबल सच्चिदानंद अपने साथी चालक राजेश राय के साथ रविवार की शाम करीब 6:30 बजे पेट्रोल भरवाने के बाद हर्रा की चुंगी से वापस लौट रहे थे। इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी शहर के मुख्य चौक पर फल लेने के लिए रुके। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और एक ठेले से सामान खरीद रहे व्यक्ति से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे।
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस से हस्तक्षेप करने की अपील की। इस पर दोनों पुलिसकर्मी जब बीच-बचाव के लिए आगे बढ़े तो तीनों युवक उलझ पड़े और देखते ही देखते दो अन्य युवक भी वहां आकर शामिल हो गए। पांचों युवकों ने मिलकर पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज, मारपीट और हाथापाई शुरू कर दी। और हमलावरों ने कांस्टेबल सच्चिदानंद की वर्दी की कॉलर पकड़कर खींचा, जिससे शर्ट की बटन टूट गई। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और सरकारी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। घटना के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग निकले।
इस मामले में हमलावरों की पहचान अंकित सोनकर, मोनू सोनकर, सोनू सोनकर पुत्रगण टिल्ठू सोनकर तथा दो अन्य अज्ञात युवकों के रूप में हुई। सभी आरोपी मोहल्ला कटरा अनंतपुरा, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ के निवासी हैं। इस घटना की शिकायत पीड़ित कांस्टेबल सच्चिदानंद ने थाना कोतवाली में दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया । उपनिरीक्षक राज नारायण पाण्डेय, चौकी प्रभारी बदरका, अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात को मोनू सोनकर और सोनू सोनकर को उनके घर मोहल्ला कटरा अनंतपुरा से गिरफ्तार कर लिया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
