Latest News

The News Complete in Website

प्रदेश में 28 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

1 min read

लखनऊ। राज्य सरकार ने सोमवार को 26 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। मुरादाबाद स्थित बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सबरवाल को पर प्रोन्नत होने के बाद डीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण बनाया गया है। उनके पास पुलिस अकादमी का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। वहीं मुरादाबाद पीटीएस के एडीजी ए. सतीश गणेश को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा निदेशालय बनाया गया है। इसके अलावा हाल ही में पीपीएस से आईपीएस कैडर में प्रोन्नत हुए कई अधिकारियों को पद के मुताबिक तैनाती प्रदान की गई है।

इसके अलावा एडीजी यातायात के. सत्यनारायण को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा गया है। बता दें कि वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर चुके हैं। सीआईडी में आईजी राजेश डी. मोदक राव को जीआरपी भेजा गया है। आईजी यातायात सुभाष चंद्र दुबे को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय में डीआईजी अनीस अहमद अंसारी को पीएसी मुख्यालय भेजा गया है। डीआईजी नियम एवं ग्रंथ देवरंजन वर्मा को डीआईजी स्थापना बनाया गया है। कानपुर नगर में एसपी एलआईयू डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का सेनानायक बनाया गया है।

फतेहपुर स्थित 12वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सर्वानंद सिंह यादव को एसपी एसएसएफ मुख्यालय बनाया गया है। वाराणसी की 34वीं वाहिनी में तैनात पंकज कुमार पांडेय को इंटेलिजेंस मुख्यालय में एसपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में एसपी क्राइम डॉ. महेंद्र पाल सिंह को सहारनपुर स्थित 5वीं वाहिनी एसएसएफ का सेनानायक बनाया गया है। इंटेलिजेंस मुख्यालय में एसपी शुभम पटेल को तकनीकी सेवा शाखा भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय में एसपी कानून-व्यवस्था मनोज कुमार अवस्थी को फतेहपुर में 12वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।

गोरखपुर में एसपी एलआईयू अशोक कुमार को उप्र पावर कारपोरेशन भेजा गया है। प्रतीक्षारत चल रहे चंद्रकांत मीना को कानपुर नगर का एसपी एलआईयू बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय में एएसपी रोहन झा को साइबर क्राइम मुख्यालय भेजा गया है। गोरखपुर स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी की प्रभारी सेनानायक निहारिका शर्मा को सेनानायक बना दिया गया है।

बिजनौर में एएसपी संजीव कुमार बाजपेई को 43वीं वाहिनी पीएसी एटा का सेनानायक बनाया गया है। पीटीएस गोरखपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार प्रथम को प्रधानाचार्य बना दिया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एएसपी बृजेश कुमार गौतम को पुलिस मुख्यालय में एसपी क्राइम बनाया गया है। बस्ती में एएसपी ओमप्रकाश सिंह प्रथम को पुलिस मुख्यालय में एसपी लॉजिस्टिक्स बनाया गया है। मिर्जापुर में एएसपी ओमप्रकाश सिंह द्वितीय को पुलिस मुख्यालय में एसपी कानून-व्यवस्था बनाया गया है।

सीतापुर स्थित सेंट्रल रिजर्व में एएसपी अजीजुल हक को पुलिस मुख्यालय में एसपी बनाया गया है। बिजनौर में एएसपी विनय कुमार सिंह को एटीएस की स्पॉट टीम का एसपी बनाया गया है। आजमगढ़ स्थित 20वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक अशोक कुमार को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में एसपी के पद पर भेजा गया है। प्रतापगढ़ में एएसपी संजय राय को अयोध्या का एसपी एलआईयू बनाया गया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त आनंद कुमार द्वितीय को बरेली का एसपी एलआईयू बनाया गया है। गोरखपुर में एएसपी संजय कुमार द्वितीय को एसपी के पद पर तैनाती प्रदान की गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *