Latest News

The News Complete in Website

वोट चोरी न रुकी तो देश में भी होंगे नेपाल जैसे हालात-अखिलेश

1 min read

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश में अगर इसी तरह से वोट चोरी होती रही तो पड़ोसी देश (नेपाल) में जो जनता करती दिख रही है, हो सकता है वो यहां भी करती दिखाई दे। यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में आपसी खींचतान का खामियाजा आम जनता भुगत रही है।
अखिलेश ने शुक्रवार को प्रदेश सपा मुख्यालय पर सिख समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। यह पूछे जाने पर कि चुनाव आयोग बिहार की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान) चलाने जा रहा है, अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि कहीं वोट चोरी न हो। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि उत्तर प्रदेश में वोटरों को मतदान से रोका गया। अपनी जाति के चुनाव अधिकारी रखे गए। कुंदरकी और रामपुर के उप चुनावों में हुई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुंदरकी चुनाव में डीएम व एसपी को निर्देश दिए गए कि कि बंदूक की नोक पर वोट डलवाएं।
अखिलेश ने कहा कि अयोध्या के उपचुनाव में 5 हजार लोग बाहर से लाए गए थे। यह वोटों की डकैती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का चुनाव आयोग को पालन करना पड़ेगा। सही मतदाता सूची बने और निष्पक्ष वोटिंग हो, कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे। चुनाव आयोग इसे सुनिश्चित करे, अन्यथा हो सकता है कि यहां भी जनता सड़कों पर दिखाई दे। उन्होंने कहा कि भाजपा को महंगाई से लेना-देना नहीं है। अस्पतालों में सही इलाज नहीं मिल रहा है। जब भाजपा सरकार जाएगी तभी स्वास्थ्य सेवाएं सुधरेंगी। केंद्र सरकार पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए फसल के नुकसान की भरपाई के लिए पूरा मुआवजा दे। साथ ही उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश को भी मुआवजा दे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में हिरासत में मौतों का रिकॉर्ड बन रहा है। गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश में हिरासत में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से हुई मौत पर कहा कि अभी तक दूसरे मारे जा रहे थे, भाजपा को अब जब अपने ऊपर बीता है, तब दर्द समझ में आया होगा। अब राजधानी में न्याय के लिए जहर खाने वाले आ रहे है। एक बार फिर सीएम हाउस के बाहर किसी ने जहर खा लिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *